
चौक–महराजगंज--सोहगीबरवाॕ वन्यजीव संरक्षण के चौक रेन्ज के अन्तर्गत कुसुमहवा बीट में सात बोटा साखु केे लकड़ी बरामद किया गया
मिली जानकारी के अनुसार चौक रेन्ज के कुसुमहवा बीट के जंगल से रात को गश्त के लिए निकली सुरक्षा टीम के साथ कर्मचारी इस बीच कुसुमहवा कोठी से कुछ दुरी पर मलाव नदी किनारे पुलिया के पास कुछ लोगो कि आने की आहट से सुरक्षा टीम सतर्क हुई और देखा कि साईकिल पर लाद कर लकड़ी ला रहे हैं सुरक्षा टीम और रेन्ज टीम ने आरोपियो को पकड़ने की पुरी कोशिश किया लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गये मौके पर पहुँची टीम ने सात बोटा साखु की लकड़ी और पाँच साईकिल बरामद किया

लेकिन वन विभाग की चौकसी व कडी मेहनत से बहादुर पुत्र रताने को गिरफ्तार कर पुछताछ कर जेल भेजा दिया गया।
गश्त के दौरान सुरक्षा टीम के अलावा चौक रेन्ज के फारेस्टर श्रीमननारायन,फारेस्टगाड मोहन चौहान, डाकिया सोनइ मौजूद रहे
चौक से
संवादाता सुशान्त कुमार
Star Public News Online Latest News