*महराजगंज:- मिल छापेमारी में सरकारी बोरे में मील अनाज*

महराजगंज:-सदर तहसील क्षेत्र के कसमरिया शिव राइस मिल में आज खाद बिभाग और प्रशासन ने छापेमारी की । छापेमारी में अवैद्य रूप से गेंहू और चावल सरकारी बोरे में भरकर उसे भेजा जा रहा था। छपेमारी करने गयी टीम को तीन सौ गांठ सरकारी बोरा और करीब 5 हजार भरे हुए बोरे में गेंहू मिला है। मौके से मिल के कर्मचारी फरार हो गए। इस दौरान टीम को 6r 9r भी नही मिले है। इसके अलावा इस मिल में बोरे पर अवैद्य तरीके से प्रदेश सरकार की डुप्लीकेट स्टेंसिल बरामद हुई है। पीसीयू की गेंहू खरीद एजेंसी के एक केंद्र नदुआ का कोड सभी बोरो पर छपा मिला है। इस छापेमारी के बाद राशन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है। छपेमारी का नेतृत्व अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल कर रहे थे। इनके साथ खाद नियंत्रक गोरखपुर एसडीएम सदर सीओ सदर थानेदार मौके पर पहुंचे थे। डीआरएमवो ने बताया कि सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्यवाही होगी।

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …