*ब्रेकिंग न्यूज़: जिले में फूटा कोरोना बम एक साथ मिले 10 कोरोना पॉजिटिव ब्यक्ति*

*जिले में एक साथ 10 कोरोना के मामले पाए गये*


महराजगंज, 30 मई/ जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत 28 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, जिसके अनुसार 10 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं।पाये गये मामलों मे 2 घुघुली के,3 फरेंदा के, 3 निचलौल के तथा 1-1 कैंपियरगंज व परतावल के निवासी हैं,जो महाराष्ट्र व दिल्ली से आए हुए हैं। इस प्रकार जिले में कुल 61 कोरोना मामले तथा 43 कोरोना ऐक्टिव मामले हो गए हैं।

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …