साइड लेने की कोशिश कर रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत

नौतनवा(महराजगंज)निचलौल क्षेत्र के ग्राम मिश्रौलिया के टोला गुलरभार के पास रविवार को गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक चालक ग्राम चटिया थाना ठूठीबारी का रहने वाला धीरज यादव (30) था। जबकि इसके पीछे बेलवा गांव का युवक विजय बैठा था। हादसे के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने घायल विजय को सीएचसी निचलौल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

 

 

 

Check Also

महराजगंज के पत्रकार श्रवण कुमार वर्मा को प्रयागराज में किया गया सम्मानित 

🔊 Listen to this महराजगंज:- भारत का विश्वसनीय हिंदी समाचार पत्र यूनाइटेड भारत के 24 …