गोरखपुर(एस पी न्यूज)बस्ती में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या अर्द्धशतक पार कर गई है। अब यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 52 हो गई है। रविवार को आई रिपोर्ट में चार और नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यह चारों प्रवासी हैं और जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इसकी पुष्टि एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने की।*
*बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से रविवार को आई रिपोर्ट में रुधौली के हनुमानगंज, बहादुरपुर के पिपरा गौतम, लालगंज के घारीघाट और सलतौआ के छनवतिया से एक -एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। स्वास्थ्य विभाग इन सभी को उनके घर से लेकर अस्पताल पहुंचाने की तैयारी कर रहा है।*
*इसके साथ अब बस्ती में कुल कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या 52 हो गई है, जिसमें 22 डिस्चार्ज होकर अपने घरों को जा चुके हैं। शेष 29 मरीजों का एल वन हॉस्पिटल मुंडेरवा और एलटू हॉस्पिटल कैली में इलाज चल रहा है। एक युवक की मौत हो चुकी है।*
जिला सवांददाता- रतन गुप्ता की रिपोर्ट