*बैठक मे सम्बंधित गाँवो के राजस्व से जुड़े लोग प्रवासी लोगो की मदद करेंगे*
*गाँव में आने वाले लोगो को खाद्य सामग्री राशन कार्ड बनाये*
*कोंच(जालौन)* शनिवार को एसआर पी इंटर कालेज के परिसर में एसडीएम अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एक मीटिंग सम्पन्न हुई जिसमें सभी राजस्व लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि इस कोरोना महामारी को देखते हुये अन्य प्रांतों से लोग जो अपने गांव में आ रहे है उन्हें इस कोरोना बचाव के लिये सबसे पहले मास्क ओर सेनेटाइज करवाया जाये और यह भी देखले की कोई प्रवासी भूखा न रहे साथ ही पात्र व्यक्ति को उसके लिये राशन कार्ड बनवाने की व्यवस्था कर सामग्री मिल सके और गांव में आने पर क्वारटीन करवाया जाये इस दौरान तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा नायब तहसीलदार सजंय कुमार कानूनगो कृष्ण बहादुर लेखपाल नरेंद्र सिंह वीरसिंह अनिल निरजंन प्रेम किशोर सुरेंद्र सिंह निरजंन महेश निरजंन रमेश निरजंन वशिष्ठ त्रिपाठी सहित कई लेखपाल मौजूद रहें।
जिला सवांददाता – पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट