रायबरेली(एस पी न्यूज):- लंबे समय से सुनसान रायबरेली स्टेशन पिछले कई दिनों से गुलजार है यहां सरकार अमले की आमद लगातार चल रही है। इसका कारण था गुजरात में लाॅक डाउन में फंसे हजारों मजदूर जिन्हे रविवार को गुजरात से प्रवासी मजदूरों को लेकर दो ट्रेन पहुची।दोनों ट्रेन से 2400 मजदूरों को रायबरेली लाया गया।जंहा पर दूसरे जिलों के श्रमिकों को बसों द्वारा उनके जिलों में भेजा जाएगा।इस दौराम स्टेशन पर उनका चिकित्सीय परीक्षण की भी व्यवस्था की गई और इन सबके लिए काउंटर बनाकर उनका नाम पता मोबाइल नंबर नॉट किया गया।स्टेशन पर सोशल डिस्टेंटिंग का भी पालन कराया गया।बाहर से आये श्रमिको ने ये आरोप लगाए की उनसे निर्धारित किराए से ज्यादा रकम वसूल की गई जिसने सरकार की मंशा पर प्रश्नचिन्ह जरूर लगा दिया।
*प्रवासी कामगारों को लेकर आने वाली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची रायबरेली*
अपने निर्धारित समय से घंटो की देरी से गुजरात के सूरत से चली दो ट्रेने 2400 श्रमिको को लेकर रायबरेली पहुची।ये ट्रेन लखनऊ आनी थी लेकिन इन्हें डाइवर्ट कर रायबरेली रोका गया।स्टेशन पर आलाधिकारियों की टीम की निगरानी में सभी श्रमिको का चिकित्सीय परीक्षण किया गया।आये हुए प्रवासी श्रमिको से जब बात की गई तो उन्होंने आरोप लगाया कि हमे 540 रुपये की टिकट का हमसे 800 रुपये वसूला गया है।इस आरोप ने सरकार की मंशा पर सवाल जरूर खाद कर दिया है।मामले पर आलाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन वो कन्नी काट गए।
जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट