नेपाल पुलिस पर गाजा तस्करो ने किया आक्रमण 3पुलिस जवान घायल दो गाडी मे तोडफोड 4 गिरफ्तार

नौतनवा(महराजगंज):-नेपाल के चितवन पुलिस टीम ने छापा मार कर गाजा बरामद किया । दो गाडियो मे गाजा लेकर थाने जा रहे नेपाल पुलिस पर गाजा तस्करो ने आक्रम कर दिया दो गाडियो मे तोडफोट किया जिसमे तीन नेपाल पुलिस के जवान घायल हो गये जिनको अस्पताल मे भर्ती कराया गया ।। नेपाल पुलिस के डी एस पी नारायण कोईराला ने बताया की हमलावरो को पकडने के लिये हवाई फायरिग करनी पडी । दो पुलिस गाडी बा 1 च 7465 ,और बा 12च 271 मे तोड फोड किया गा । लाठीडन्डो हमलाकर 3पुलिस जवान को घायल कर दिया । जिसमे अवधेश यादव ,कुलेश थापा ,सुजन.बराईली.घायल है । नेपाल पुलिस पर हमला करने वाले 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है और लोगो की तलाश किया जा रहा । गाजा बरामद किया गया.है ।*

जिला सवांददाता- रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …