नौतनवा(महराजगंज):- मानसरोवर लिकं के पास रक्षामंत्री राजनाथ सिह के उद्धाटन के वाद नेपाल विद्दार्थी ने विरोध प्रदर्शन करते हुये । भारतीय दूतावास के सामन नारेवाजी कर कालापानी भूमि और लिकं रोड नेपाल का है खाली किया जाय । घन्टो विद्दार्थी प्रदर्शन मे लाठीचार्ज के बाद 50 नेपाली विद्दार्थीओ को गिरफ्तार किया.है ।वही काठमान्डु दूतावास स्तिथ एम एस पी श्यामलाल ज्ञवाली ने बताया की विद्दार्थी नेता सुदेश पराजुली ,यशु लामा , महेश श्रेष्ट , अशोक थापा मेधनाथ सहित 50 विद्दार्थी नेताओ को पकडा गया है यह कालापानी ,और मानसरोवर के लिकं रोड का उद्धधाटन करने से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे । भारतीय दूतावास की कडी सुरक्षा की गई है ।
जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News