
*ठूठीबारी/महराजगंज*
देश मे फैले वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की बढ़ती संक्रमण के रोकथाम के लिए आज भारत स्काउड गाईड के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें आरोग्य सेतु ऐप ,मास्क का उपयोग, हाथ को धुलने ,सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा कोरोना के प्रति सभी को जागरूक किया गया जिसमे स्काउड गाईड के मास्टर ओम प्रकाश पांडेय, मनीष कुमार, विशाल मद्देशिया और छात्र हेमन्त कुमार ,सुनील कुमार ,विशाल,सरोज,रवि मद्देशिया रोहित गुप्ता रहमान अली उपस्थित रहे वही
विकास मंच के पदाधिकारियों के द्वारा स्काउडगाईड टीम को सहयोग प्राप्त हुआ।
Star Public News Online Latest News