*नेटवर्क फेल होने से राशन कार्ड धारक परेशान नही मिल रहा राशन*

चौक(महाराजगंज):- विकास खंड मिठौरा के समस्त ग्राम सभाओं में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत मई माह का खाद्यान्न वितरण किए जाने के लिए विकासखंड के समस्त कोटेदारों द्वारा उपभोक्ताओं का फिंगर लगवाने के लिए दो दिनों से लगातार प्रयास किया जा रहा कारणवश बायोमेट्रिक मशीन का नेटवर्क फेल होने से वितरण केंद्र पर आए राशन उपभोक्ताओं को मायूस होकर अपने घर जाना पड़ा।कोटेदारों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा चौक के कोटेदार अशोक विश्वकर्मा, राम विजय चौधरी, चैनपुर के कोटेदार रमेश गौड़ तथा नाथनगर के कोटेदार रामानंद, धर्मपुर कोटेदार रामनरेश, वन टांगिया 27 के कोटेदार सरवन, करौता के कोटेदार मारकंडे पटेल सभी कोटेदारों ने बताया कि दो दिनों से कार्ड धारकों का फिंगर लगाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन नेटवर्क फेल होने के कारण कार्ड धारकों का फिंगर न लगने की वजह से कोटेदारों तथा कार्ड धारक दोनों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
इस संदर्भ में मिठौरा ब्लॉक के खाद्यान्न वितरण अधिकारी दीपक शुक्ला ने बताया कि नेटवर्क फेल होने की सूचना संज्ञान में है जैसे ही नेटवर्क सही हो जाएगा वैसे ही राशन वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा

संवाददाता – सुशांत कुमार

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …