भारत-नेपाल सीमा पर बनी अस्थायी चौकियों पर लिखी चाइनीज भाषा का सामने आया सच

ठूठीबारी(महराजगंज):-भारत- नेपाल सीमा से सटे इलाकों में नेपाल पुलिस अस्थाई कैंप बनाकर सुरक्षा की कमान संभाल रही है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए कैंप के टेंटों पर चीनी भाषा अंकित है। इन दिनों सीमा से थोड़ी दूर पर ही बरगदवा से लेकर भुजहवा तक नेपाल ने निगरानी के लिए कई अस्थाई चौकियां बनाई हैं। नेपाल पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, टेंट की सामग्री नेपाल को चीन से राहत के तौर पर मिली है। जानकर बताते हैं कि भारत- नेपाल के सम्बंधों के बीच चीन नेपाल में अपना पांव जमाने में लगा है। यूपी की खुली सीमा से जुड़े नेपाल बॉर्डर पर एक पुलिस चौकी के टेंट पर चाइनीज भाषा में कुछ लिखा हुआ है। इस बाबत बॉर्डर क्षेत्र के लोगों के बीच तरह तरह से कयास लगाए जा रहे है।
हालांकि सीमा पर तैनात एसएसबी के अफसरों का कहना है कि मामला जानकारी में आने के बाद छानबीन की गई है। ये तंबू राहत बचाव कार्य के लिए चीन ने नेपाल को मदद के तौर पर मुहैया कराए हैं। वहां तैनात सभी सुरक्षा कर्मी नेपाल के हैं। वहां चीन का कोई दखल नहीं है।सूत्रों के मुताबिक, चीन भारत- नेपाल सीमा स्थित नोमेंस लैंड के इलाकों पर राहत के बहाने अपनी मजबूत पैठ की तैयारी कर रहा है।

रिपोर्टर- नीतीश कुमार

Check Also

काम बंद होने के बाद भी जारी हो रहे मस्टर रोल

🔊 Listen to this क्रसार –एक माह पहले कार्य पूर्ण कराकर फर्जी मस्टरोल जारी निचलौल(महराजगंज)मनरेगा …