Breaking News

*हरियाणा से वेस्ट यूपी के कामगारों को लेकर घर पहुंचने लगी रोडवेज की बसें, जांच के बाद किया गया रवाना*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*कोरोना वायरस संक्रमण के कारण घोषित किए गए लॉकडाउन के बीच फंसे दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों का उत्तर प्रदेश में वापस आना शुरू हो गया है।*

*मेरठ**उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश में उनके घर पहुंचाने का कार्य शुरू हो गया है। शनिवार सुबह हरियाणा सरकार की बसें ही मेरठ, सहरानपुर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर आदि जिलों के मजदूरों लेकर आना शुरू हो गईं। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में मजदूरों की प्रारंभिक जांच पड़ताल की गई और उनके नाम पते नोट किए गए।*
*बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से शनिवार को काफी बसें गुजरीं। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर तैनात एडीएम बागपत अमित कुमार सिंह और एएसपी अनिल सिंह सिसौदिया ने बताया कि बड़ौत डिपो में रोडवेज की 70 बसों की व्यवस्था की गई है। हरियाणा और यूपी रोडवेज बस कामगारों को घर तक पहुंचाएगी। दरअसल, शुक्रवार की देर शाम यूपी बॉर्डर निवाड़ा चौकी पर डीएम शकुंतला गौतम और एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने जाकर सारी व्यवस्था की जांच की थी।अफसरों के मुताबिक जो कामगार बॉर्डर पर पहुंचे उनको खाना और पानी दिया गया। साथ ही मेडिकल जांच कराई गई। उसके बाद उनके जिलों में भेजा गया*।

*नोट किया गया नाम और पता*
*वहीं शामली में हरियाणा बार्डर पर शनिवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बसों से यूपी के मजदूर यमुना पुल पर पहुंचे। उप जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने औपचारिकता पूरी कर उन्हें रवाना किया। बता दें कि, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि दूसरे राज्यों में 14 दिन का उत्तर प्रदेश के सभी को कामगारों और मजदूरों को प्रदेश सरकार चरणबद्ध तरीके से वापस लाएगी और उनके घरों तक पहुंचाएगी। जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार व्यवस्थाएं की गई हैं।*****

Check Also

ईटहिया का पंचमुखी मंदिर मेला बना जुआ और ठगी का अड्डा, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

🔊 Listen to this महराजगंज:- निचलौल तहसील क्षेत्र स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, ईटहिया में आयोजित …