*रमजान के पर्व को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक*

*संवाददाता- श्याम निगम*

ठूठीबारी/महराजगंज*

रमज़ान को लेकर शुक्रवार को ठूठीबारी कोतवाली परिसर में शोशल डिस्टेंशिग का ध्यान में रखते हुई पीस कमेटी की बैठक सम्पन हुई।
बैठक में एसडीएम गुप्ता ने व निचलौल क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह ने घातक महामारी कोरोना को देखते हुए लोगो से अपील किया कि रमजान की नमाज घर में ही पढ़े। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दें। ताकि इस देश में तेजी से बढ़ रहे महामारी से बचा जा सके।
साथ ही साफ सफाई के लिए ग्राम प्रधानों को अवगत कराया गया। कोतवाली प्रभारी छोटेलाल ने कहा कि यह शान्ति और सौहार्द भाईचारा का पर्व हैं। इसको उक्त ढंग से मनाए साथ ही सामाजिक दूरी व मास्क का ध्यान दें। इस मौके पर ठूठीबारी ग्राम प्रधान राजेश सिंग, व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन गुप्ता, अजय जायसवाल, चटिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू द्विवेदी, शमसाद, दुर्गा प्रसाद, जितेंद्र पांडेय, ओमप्रकाश गुप्त सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …