*परिवर्तन टीम के सदस्यों ने गरीब और असहाय लोगो में बाटी राहत सामग्री*

महराजगंज:-आशा की किरण बनके पहुँची परिवर्तन टीम फरेन्दा क्षेत्र ग्राम सभा कैथविलिया में। एक दिव्यांग व बृद्ध महिला के घर पहुँच कर टीम परिवर्तन के लोगों द्वारा राहत सामग्री दिया गया। वही टीम परिवर्तन के सदस्य से पुझा गया तो उन्होंने ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी एक मित्र के माध्यम से वॉट्सप द्वारा हुई कि कैथवलिया ग्राम सभा मे एक परिवार है उस परिवार में एक दिव्यांग हैं जिसका नाम बीरबल है। उसके पिता जी मजदूरी कर के परिवार का खर्च समभालते हैं। जो इस समय लॉक डाउन कि वजह से दिव्यांग के पिता घर से बाहर है।माता जी साया बचपन मे ही उठ गया।पिता जी और दादी बाबा के सहारे उस लड़के के देखभाल होती है।पिता की इस वक्त प्रदेश में फसें है जो मज़दूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है। तभी परिवर्तन टीम को पता चला दिव्यांग लड़के का विकलांग सर्टिफिकेट नहीं है जिसकी जानकारी होते ही परिवर्तन टीम उनसे लॉक डाउन के बाद उस बच्चे के भविष्य के सहारा हेतु विकलांग सर्टिफिकेट के साथ हर तरह मदद करने की आश्वासन दिया और साथ राहत सामग्री दी।साथ ही साथ उसी गांव में एक बृद्ध महिला की जानकारी मिली जिसका मकान आग लगने से जल गया है। और वह महिला अपने बच्चों से अलग रहती है उसको भी टीम परिवर्तन के सदस्यों ने राहत सामग्री दिए जिससे लॉक डाउन में किसी तरह की दिक्कत न हो। इसकी जानकारी होते परिवर्तन टीम का क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।

Check Also

पुलिस ने बागापार में चालाया वाहन चेकिंग अभियान

🔊 Listen to this झनझनपुर(महराजगंज )सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बागापार चौकी की पुलिस द्वारा शुक्रवार …