*मरकज से लौटे जमातियों को क्‍वारंटीन पहुंचाने वाले एम्‍बुलेंस ड्राइवर का नमूना कोरोना जांच के लिए भेजा*

*रिपोर्ट रतन गुप्ता*

*महराजगंज में दिल्ली मरकज से घर लौटे जमातियों को क्वारंटीन पहुंचाने वाले एक एंबुलेंस चालक और दो ईएमटी का नमूना शनिवार को लिया गया। सीएमएस के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने तीनों का नमूना लेकर मेडिकल कालेज भेज दिया। रिपोर्ट देर रात तक आने की उम्मीद है।*
*कोल्हुई और पुरंदरपुर क्षेत्र के चार गांवों के 21 लोग दिल्ली मरकज जमात से होकर घर लौटे थे। जिला प्रशासन की सख्ती पर इन सभी को 108 एंबुलेंस से जिला महिला अस्पताल के क्वारंटीन में शिफ्ट किया गया। इनमें से छह जमातियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद इनके संपर्क में आने वाले लोगों के साथ एंबुलेंस चालक और ईएमटी भी जांच के दायरे में आ गए। शनिवार को सीएमएस डॉ. एके राय के नेतृत्व डाक्टर की टीम ने एक एंबुलेंस चालक और दो ईएमटी का नमूना लेकर जांच के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया गया।**********

Check Also

पुलिस ने बागापार में चालाया वाहन चेकिंग अभियान

🔊 Listen to this झनझनपुर(महराजगंज )सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बागापार चौकी की पुलिस द्वारा शुक्रवार …