*कोरोना का डर: सुबह की छूट में महराजगंज में फिर फेल हुई सोशल डिस्‍टेंसिंग*

*नौतनवा मे सब्जी मन्डी समिति का तो बहुत बुरा हाल था सट सट कर लोग खरिद रहे थे सामान*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*महराजगंज में लॉकडाउन के बीच सुबह लोगों को जरूरी सामानों के लिए छूट मिल रही है। पहले सुबह 6 बजे से 11 बजे तक मिलने वाली छूट में शुक्रवार से एक घंटे की प्रशासन ने कटौती कर 10 बजे तक ही खरीददारी का समय निर्धारित किया है*।
*शहरी क्षेत्रों में तो पुलिस की कड़ी चौकसी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग काफी हद तक मेंटेन हो रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग फेल हो जा रही है। शनिवार की सुबह लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मोहनापुर में लगने वाली बाजार में इसका नजारा दिखा।*
*लक्ष्मीपुर के मोहनापुर बाजार में शनिवार की सुबह छह बजे से ही लोगों की भीड़ लग गई। सब्जियों के साथ अन्य जरूरी सामानों की जल्दी खरीदकर वापस जाने की चाह में लोग सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना भूल गए। दुकानों पर भीड़ लग गई थी और लोग आपस में सटकर खड़े दिखे**********************************

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …