*ड्रोन कैमरों से दिखा महराजगंज के कोरोना हॉटस्पॉट का सन्‍नाटा*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*महराजगंज के कोरोना हॉट स्पॉट चार गांवों की प्रशासन ड्रोन कैमरे से निगरानी करा रहा है। इन दौरान ड्रोन कैमरे से चारों हॉटस्‍पॉट गांवों में जबरदस्‍त सन्‍नाटा देखने को मिल रहा है। गांवों के चारों तरफ पुलिस का कड़ा पहरा है।*
*न कोई गांव से बाहर आ सकता है और न कोई अंदर जा सकता है। लोगों को होम डिलिवरी के जरिये प्रशासन जरूरी सामान पहुँचवा रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम इन गांवों में भेजी गई, जो जरूरतमंदों का इलाज करेगी*।
*कोल्हुई के बड़हरा इंद्रदत्त, कम्हरिया, पुरन्दरपुर के विशुनपुर कुरथिया व विशुनपुर फुलवरिया के जमाती कोरोना पाजिटिव मिले थे। इन गांवों को सील कर दिया गया है। प्रशासन सब्जी और अन्य जरूरी सामान पहुँचवा रहा है। लोगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों के मद्देनजर शनिवार की सुबह एक टीम इन गांवों में भेजी गई। वहीं, शुक्रवार से प्रशासन ड्रोन कैमरे से इन गांवों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है।*********************************

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …