*लॉक डाउन के दौरान हरि सब्जी हुई बाजार में सस्ती लोगों के चहरे पर आई मुश्कान*

सिंदुरिया(महराजगंज):-विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के सिंदुरिया, गोबरहि, पकड़ियार बुजुर्ग, पिपरा कल्याण,भागाटार में कोरोना की वजह से प्रति दिन प्रयोग में आने वाली हरी सब्जियों के कीमतों में कॉफी इजाफा हो गया। जिसके कारण महगे कीमत पर लोग खरीदने पर मजबूर हो गयें है। वही कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर दुगने दाम पर बेच रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत पर सिंदुरिया चौकी पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी।जिसके कारण अब सब्जियों के बढ़ते कीमतों को रोकने में स्थानीय चौकी पुलिस कामयाब हो गई। वही सिंदुरिया चौकी प्रभारी जय शंकर मिश्रा से जब सब्जियों की बढ़ती कीमतों के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ दिनों तक आये दिन शिकायत आ रही थी। जिसको हमनें गमभीरत से लेते हुए कार्यवाही की अब इस तरह के मामलों में कॉफी कमी आई है और प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली हरि सब्जियां बाजारों में सस्ती कीमतो पर मिल रही है वही लॉक डाउन को कड़ाई से पालन लोगों से कराई जा रही है।

ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता रिपोर्ट

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …