सिंदुरिया/महराजगंज:- विकासखंड में जोरा क्षेत्र के ग्रामसभा सिंदुरिया के ग्राम प्रधान पति प्रेम सागर ने ग्राम सभा में ब्लीचिंग पाउडर, चुना एवं अन्य कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराए। ग्राम सभा में सफाई काम देखते हुए ग्राम सभा के सभी लोगों को साबुन एवं मार्क्स वितरण किए व सभी लोगों से हाथ जोड़कर आग्रह किए कि आप लोग घरों में ही रहे अनावश्यक बाहर ना निकले एवं अपने घरों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें।इस अवसर पर अमित निगम, समीम, प्रमोद, ज्ञानप्रकाश, सत्यन रयान, वीरेन्द्र, अब्बास अली, कमलेश, रविन्द्र, चंद्रशेखर आदि ग्रामीण शामिल रहें।
Check Also
पुलिस ने बागापार में चालाया वाहन चेकिंग अभियान
🔊 Listen to this झनझनपुर(महराजगंज )सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बागापार चौकी की पुलिस द्वारा शुक्रवार …