*स्वच्छता अभियान के नाम पे उड़ाई जा रही धज्जिया*

ठूठीबारी महराजगंज

ठूठीबारी कस्बे के विभिन्न वार्डों में जगह-जगह नाली चोक होने के कारण गंदा नाली के पानी सड़कों पर बह रहा है। और कहि जलकल के पाइप लाइन से बहती जा रही है सड़को के अन्दर फूटी पाईप की पनिया बह कर सड़को पर फैल जा रही है इससे लोगों को आने-जाने मे खासा तौर पर हो रही परेशानी हो रही है। ऐसे में सड़कों से वाहन गुजरने पर गंदे पानी की छीटें लोगों पर पड़ता है या फिर मकानों की दीवारों पर गिरता है। इससे आए दिन विवाद होते हैं। इस समस्या की ओर न तो गाव के जिम्मेदार अधिकारी और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं।
बताया जा रहा है की शासन की तरफ से स्वच्छता को लेकर गाँव से लगायत कस्बा मे लाखो रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन सभी कार्यवाही दस्ताबेजो मे सिमट कर रह गयी है स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली की साफ -सफाई समय समय पर करवा दी जाए तो समस्या खत्म हो जाएगी। लोगो का यह भी कहना है कि मोहल्लों का गंदा पानी सड़क पर फैल कर निकलता है। जिससे राह चलना दुश्वार है। साथ ही आसपास के लोग बदबू से परेशान रहते हैं।संक्रमित बीमारियों को लेकर कई प्रकार की बीमारियां फेल कर लोगो मे भयभीत बना रहता है l

*संवाददाता श्याम निगम*

Check Also

फर्जी हाज़िरी भर कर किया जा रहा फर्जीवाड़ा

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)मनरेगा में धाधली थमने का नाम नहीं मिठौरा ब्लाक के ग्राम …