*महराजगंज: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई पिकप, ड्राइवर व मजदूर घायल*

महराजगंज:

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुई बृजमनगंज रोड पर देबलाशपुर के पास स्कूली बच्चों के बचाने के चक्कर मे पिकप अनियंत्रित होकर पेंड से टकराकर पलटी गई। आपको बता दें कि गाड़ी पीलीभीत से चल कर कोल्हुई के तरफ जा रही थी। तभी अचानक सड़क पर कुछ स्कूली बच्चे सड़क को पार करने की कोशिश में जल्दीबाजी कर बैठे जिसमें किसी भट्टे पर कार्य करने के लिए कुछ मजदूर पिकप में बैठ कर जा रहे थे जो उन बच्चों को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। उसमें बैठे मजदूर व ड्राइवर घायल हो गये गनीमत रहा कि बड़ी घटना होने से बच गई। जिसके बाद घायलों को बृजमनगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया।

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …