*सिविल कोर्ट फरेंदा बार चुनाव: राम सहाय अध्यक्ष, मनोज मिश्र मंत्री बने*

*सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन दीवानी न्यायालय फरेंदा के अध्यक्ष और मंत्री पद के लिए गुरुवार को मतदान हुआ। कड़े मुकाबले में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राम सहाय ने रविन्द्र उपाध्याय को हराया। मनोज मिश्रा मंत्री निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी विनोद चंद मणि त्रिपाठी ने बताया कि बार के चुनाव मे कुल 114 सदस्य पंजीकृत हैं। ***

*इसमें से 107 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान मे थे। रामसहाय गुप्ता को 65 मत व रविन्द्र उपाध्याय को 42 मत मिले। मंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशी मे शंभू यादव को 48 मत, मनोज मिश्रा को 54 मत व प्रेम नरायण शर्मा को 5 मत मिला। इस तरह अध्यक्ष रामसहाय गुप्त व मंत्री मनोज मिश्रा निर्वाचित हुए। बार के कोषाध्यक्ष पद पर अजीत मणि त्रिपाठी निर्विरोध निर्वाचित हुए।*

*वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष , संयुक्त मंत्री, आय व्यय निरीक्षक व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव कार्यकारिणी करेगी। इस मौके पर डीएन मिश्रा, देवता पांडेय, जेपी त्रिपाठी, ज्वाला मणि , एसएम श्रीवास्तव, अजीत मणि त्रिपाठी, राजकिशोर पांडेय, मृदुल यादव, शिवाकांत पांडेय, शशांक त्रिपाठी व अभिषेक अग्रहरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।********************************************

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …