*11 आतंकी संगठनों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर, हाई अलर्ट, डिफेंस एक्सपो में बढ़ी सतर्कता*

*प्रदेश की राजधानी में 5 फरवरी से शुरू हो रहे डिफेंस एक्सपो में 11 आतंकी संगठनों द्वारा विघ्न डालने की साजिश में जुटने के इनपुट के बाद जिला व पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट कर दिया गया है।*
*खुफिया एजेंसियों ने इन आतंकी संगठनों के नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने का इनपुट दिया है। चेतावनी के बाद सोमवार से आयोजन स्थल के आसपास के इलाकों के साथ ही शहर के अन्य प्रमुख व भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस व आरएएफ ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च भी शुरू कर दिया है।*
*प्रशासन से जुड़े एक वरिष्ठ आधिकारिक सूत्र के अनुसार जारी अलर्ट में कहा गया है कि आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 34 देशों के रक्षा मंत्री, 54 देशों के सैन्य प्रमुख व कमांडर के साथ विश्व भर की हथियार निर्माता कंपनियों से जुड़े उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में आतंकियों के प्रवेश के इनपुट को गंभीरता से लेते हुए चाक चौबंद सुरक्षा के हर संभव उच्च स्तरीय प्रयास सुनिश्चित कराये जाएं।*
*पड़ोसी देश से जुड़े हैं ये संगठन*
*अलर्ट में कट्टरपंथी एवं उग्रवादी संगठन हरकत-उल-अंसार, जैश-ए-मोहम्मद, हरकत-उल-मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, नेपाल इस्लामिक संघ, हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लामी, अल-उल्मा (तमिलनाडु प्रांत), बब्बर खालसा, लिट्टे व सिमी के साथ जमायत-उल-मुजाहिदीन के बारे में चेतावनी दी गई है।******************************************
Star Public News Online Latest News