*भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार बोले, साजिश के तहत करवाई जा रही हिंदू नेताओं की हत्या*

*राजधानी लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के बाद विश्व हिंदू महासभा के नेता रणजीत बच्चन की हत्या को भाजपा के फायरब्रांड नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने सोची समझी साजिश करार दिया है।*

*उन्होंने कहा कि यह दूसरे हिंदू महासभा नेता की हत्या है और कोई न कोई साजिश के तहत इस तरह के कार्य कर रहा है। उन्होंने आशा जताई कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी इस घटना को गंभीरता से लेंगे और इसकी गहनता से जांच की जाएगी।*

*राम नगरी अयोध्या में पत्रकारों से बात करते हुए विनय कटियार ने कहा कि जिस प्रकार से ये हत्याएं हो रही हैं। यह बड़ा गंभीर मामला है। यह दूसरे हिंदू महासभा के नेता की हत्या है। कोई न कोई साजिशन इस प्रकार का कार्य कर रहा है। इसको गंभीरता से लेना चाहिए और मैं समझता हूं कि मुख्यमंत्री योगी इस घटना पर जरूर गंभीर होंगे। कटियार ने उम्मीद जताई कि जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया वह जल्द ही पकड़े जाएंगे।*
*पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई*
विनय कटियार ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है। जिसकी गहनता से जांच होनी चाहिए*

Check Also

जमानत जप्त हो चुकी है कमल खिलने वाला-केशव प्रसाद मौर्य

🔊 Listen to this महराजगंज:-लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के समर्थन में उत्तर …