*खण्ड विकास अधिकारी को न आने से लोग परेशान*

सिंदुरिया(महराजगंज):- विकास खण्ड मिठौरा कार्यालय लगभग एक महीने से बन्द चल रहा है। खंड विकास अधिकारी/ जिला विकास अधिकारी मिठौरा जगदीश त्रिपाठी का दो पदभार होने के कारण एक महीने से मिठौरा ब्लॉक कार्यालय पर नहीं आते।जनपद स्तर से ही ब्लाक स्तर के कार्यों का निपटारा करते है जिसके कारण ग्रामीणों को होने वाली समस्या का निराकरण नहीं हो पाता। मिठौरा ब्लाक का दुर्भाग्य कहा जाएगा कि दो साल के अंदर कोई भी खंड विकास अधिकारी एक महीने तक ब्लॉक कार्यालय पर नहीं रुक पाया।खंड विकास अधिकारी के न रहने के कारण ब्लॉक कार्यालय सुना- सुना पड़ा रहता है। शिकायतकर्ता अपने ग्राम सभाओं की शिकायत लेकर आते हैं और खंड विकास अधिकारी का कार्यालय बंद होने के कारण मायूस होकर वापस चले जाते हैं। ग्राम सभाओं की समस्या को सुनने वाला कोई अधिकारी नहीं है जिसके कारण मिठौरा ब्लाक के 87 ग्राम सभाओं की चार्ज लिए ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। कोई भी ग्राम विकास अधिकारी या ग्राम पंचायत अधिकारी खंड विकास स्तर पर समय से नहीं मिलता। सभी अपने अपने घरों को विकास खण्ड का कार्यालय बना लिये है। कोई भी समस्या होता है तो संबंधित ग्रामीणों को अपने घर पर बुलाते हैं जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की यहां पर एक स्थाई खंड विकास अधिकारी को होना चाहिए जिसके कारण ग्राम सभा में होने वाली समस्याओं का शिकायत या समाधान उनके माध्यम से किया जा सके।

Check Also

बेटे ने सम्पति के लिए मां को उतारा मौत के घाट

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महाराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर टोला मोतपुर निवासी एक युवक ने …