*भोजन जहरीली हो जाने के कारण एक ही परिवार के चार सदस्यों की हालत खराब, अस्पताल में भर्ती*

मिठौरा(महराजगंज):-विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा मिठौरा निवासी रामनाथ के घर बुधवार की रात को रोटी व आलू- गोभी की सब्जी बना था।घर के सभी सदस्य रात को भोजन कर सो गये रामनाथ का बड़ा लड़का उपेंद्र निगम जो सेमरा स्थित शादी समारोह में गया था जो दो बजे रात को घर आया तो अपनी माँ शीला को घर का दरवाजा खोलने के लिये आवाज दिया दरवाजा खोलने के तुरन्त बाद मां शीला चक्कर खाकर दरवाजे पर गिर कर उल्टी करने लगी। उसने पिता भाई और बहन को जगाया तो सभी को चक्कर के साथ उल्टी होने लगी। उपेंद्र ने बृहस्पतिवार की सुबह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा ले जाया गया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है। सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र मिठौरा के डॉक्टर शमसुल अफाक का कहना है भोजन में कोई विषाक्त पदार्थ गिर जाने से खाना विषैला हो गया।जिससे रामनाथ, शीला, दिलीप निगम,नेहा निगम बीमार हो गये।जिनकी हालत में सुधार हो रहा है।

Check Also

बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कार्यवाही हवा-हवाई

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय पर कठोर कार्रवाई का शासन …