मिठौरा ब्लाक के दो रिक्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों का पर्चा दाखिल

मिठौरा ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त दो स्थान के लिए दो और ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त छह पद के लिए पांच लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया, वहीं बसंतपुर राजा में रिक्त एक सदस्य के लिए कोई पर्चा दाखिल नही हो सका। उक्त जानकारी निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार और सहायक निर्वाचन अधिकारी रविंद्र नाथ ने दी।

Check Also

मुख्यमंत्री के आगमन पर वंटानिया के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिस्कार

🔊 Listen to this महराजगंज:-निचलौल तहसील क्षेत्र के 24 वनटानिया हथियहवा, बलूअहीया के ग्रामीणों ने …