* ठूठीबारी में रोशनी ट्रस्ट ने किया संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन*

#संवाददाता श्याम निगम

ठूठीबारी(महराजगंज):-रोशनी ट्रस्ट इकाई द्वारा 24 जनवरी को आयोजित माँ बिंदा मैरेज हाउस में ठूठीबारी महोत्सव का आयोजन किया गया हैं 25 जनवरी को तिंरगा यात्रा साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम क्षेत्र के कलाकारों एव स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति रोशनी ट्रस्ट के अध्यश्र शुशिल गुप्ता ने बताया कि बाहर से भी कलकारो को भी बुलाया जा रहा है

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …