*ठूठीबारी बिकाश मच निस्वार्थ तत्वधान कम्बल वितरर्ण*

#संवाददाता श्याम निगम स्टार पब्लिक न्यूज़#

बिकाश मंच ठूठीबारी में रेन बसेरा में आज गरीबो को 300 सौ कम्बल वितरर्ण किया जा रहा है गरीबो को वितरित करते हुए राधा कुमारी ईण्टर कालेज टीचर महेश प्रासाद रोशनी ट्रस्ट के अध्यक्ष शुशिल गुप्ता इन्टू सिघं भवन प्रसाद जावेद लखि जैसवाल बिनोद मिश्रा हरिओम पाण्डे जी अतिथि के रूप में इनको समानित किया गया बिकाश मंच के अध्यक्ष आसुतोष रौनियार कहा गरीबो को ठंड में राहत देने के उद्देश से कम्बल वितरित किया गया है

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …