*मिठौरा/महराजगंज* विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा जगदौर मे भब्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ। ग्राम सभा जगदौर के माँ काली मन्दिर स्थिति प्रांगण में प्रारम्भ हुआ श्री शतचंडी महायज्ञ जो निरन्तर नव दिनों तक चलती रहेगी। यज्ञ प्रांगण में अयोध्या से पधारी रामलीला जो भगवान राम के जीवन को श्रद्धालुओं के सामने ब्यक्त करंगे जिसमें श्रद्धालु देख अपने जीवन को धन्य करेंगे। इस कलश यात्रा में 501 कन्याओं ने भाग लिया। व यज्ञ में पूजा अर्चना करने हेतु दूर दूर से विद्वान पधारे है जिनके मुख्य से वैदिक मंत्रों का उच्चारण से समस्त ग्रामवासि पाप मुक्त होंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक एवं स्टार पब्लिक न्यूज़ के प्रधान संपादक करुणेश वर्मा, मिठौरा ब्लॉक प्रमुख रामनिवास यादव, अजय सिंह, सुग्गन शर्मा, संजीत पटेल, दिलीप पटेल (SSB), अजय कुमार, धीरेन्द्र नायक, इंद्रजीत मौर्या, सुनील शर्मा, राधेश्याम गुप्ता, रमेश चतुर्वेदी आदि श्रद्धालु माजूद रहे
Check Also
भगवान राम का राज्याभिषेक एवं महाभंडारे के साथ हुआ यज्ञ का समापन
🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)विश्व शांति एवं जन कल्याण की कामना को लेकर मिठौरा …