सिसवाँ विधानसभा वरिष्ठ नेता ई0 आर के मिश्रा ने आर्थिक सहायता की

निचलौल थाना क्षेत्र के शीतलापुर निवासी जगन्नाथ उपाध्याय ने जल कर आत्मदाह कर लेने वाले विकलांग अपने परिवार के इकलौते खर्च चलाने वाले थे जो आज मृत्यु के बाद पूरा परिवार संकट में आगया है। आज करीब 2 बजे सिसवाँ विधानसभा वरिष्ठ नेता ई0 आर के मिश्रा ने मृतक जगन्नाथ उपाध्याय के परिवार को आर्थिक मदद कियेऔर परिवार की स्थिति को देखते हुए शासन प्रशासन से निम्न मांगो को तत्काल पूरा करने की मांग की मृतक का परिवार झोपड़ी में रहता ह उसे जल्द प्रधानमंत्री आवास मिले एवं सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कम से कम पाँच लाख की आर्थिक मदद किया जाए मृतक ही अपने छोटे भाई व माता का आश्रय दाता था,और आज उसके न रहने से परिवार आश्रय विहीन हो गया है जिससे सरकार उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिले।
मृतक को सामाजिक व मानसिक प्रताड़ना देने वाले दोषियों पर निष्पक्ष जांच कराकर,अविलंब कारवाही किया जाये। इसके लिए प्रयास करूंगा।

Check Also

बागापार बेलहिया स्थित कंपोजिट विद्यालय के खिड़की से लटका मिला किशोर का शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कंपोजिट विद्यालय बागापार टोला बेलहिया में शनिवार को एक किशोर …