अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठा युवक

सिंदुरिया (महराजगंज):- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा मिठौरा टोला हरतोड़वा निवासी हरिनाथ यादव शौचालय और आवास में भारी भरकम अनियमितता का आरोप लगते हुए दिनाँक 6-12-20019 को लिखित शिकायत पत्र में खंड विकास अधिकारी मिठौरा को अवगत कराया कि उक्त शिकायत पर एक सप्ताह के अंदर उचित कार्यवाही नही हुई तो मैं धरना प्रदर्शन करूगा।एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने के बाद आज दिनांक 16-12-2019 को मिठौरा ब्लॉक परिसर में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया। ग्राम सभा निवासी ने सरकारी आवास निर्माण और शौचालय निर्माण में भारी पैमाने पर अनियमितता पात्र व्यक्तियों से धन उगाई की गई है आधा अधूरा शौचालय निर्माण कराया गया। ग्राम प्रधान सरिता देवी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम रोजगार सेवक के द्वारा सरकारी धन घोटाला किया गया। इसी जाँच के संबंध में भूख हड़ताल पर बैठा ग्राम निवासी बताया कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय मेंं पात्र व्यक्तियों से ₹2000 और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दी जा रही पक्का मकान में 20000 पात्र व्यक्तियों से लिया गया जो गलत है काफी आग्रह किया गया उक्त संबंध में लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा भारी पैमाने पर अनियमितता बरती गई है तथा दबंगई की गई है जो भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से अंतर्गत हमप्राथि की शिकायत पर एक सप्ताह के अंदर उस पर कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण हम प्राथि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ है।

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …