बन्दरो का आतंक, जनता परेशान

निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदौर निवासी विश्वामित्र विश्वकर्मा की 12 वर्षीय पुत्री नेहा विश्वकर्मा मंगलवार की दोपहर छत पर बैठी थी कि पीछे से दौड़कर आए पागल बंदर ने छत से नीचे ढकेल दिया, जिससे गिरकर नेहा घायल हो गई, परिजन इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा जगदौर में ले गए, पैर में फैक्चर होने के चलते डाक्टरों ने महराजगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके अतिरिक्त ग्राम के दर्जनों ग्रामीणों को बंदर काट चुका है। इस घटना को लेकर साधन सहकारी समिति जगदौर अध्यक्ष करुणेश वर्मा ने विगत दिनों जिलाधिकारी व डीएफओ महराजगंज को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम के पागल बंदर को पकड़वाने की मांग किया था लेकिन 15 दिन से अधिक होने के बाद भी अभी तक बंदर को पकड़ने वन विभाग की टीम ग्राम में नही आई, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

Check Also

निचलौल नगर पंचायत में ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली का मामला, बढ़ता जा रहा आक्रोश

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) जिले के निचलौल आदर्श नगर पंचायत में ई-रिक्शा चालकों से …