*ओटीपी कोड बताते ही चोवीस हजार रुपये खाते से निकले*

*कोंच(जालौंन)* कोतवाली में तहरीर देते हुये भूरे पुत्र इलाही बख़्श निबासी मुहल्ला मालवीय नगर कोंच ने  बताया है कि मेरे फोन नम्बर 9956545737 पर दिनांक 6/12/ 20 19 को दोपहर दो बज कर पच्चीस मिनट पर फोन नम्बर 706362 2901 से कॉल आई जिसे प्रार्थी की भांजी ने रिसीव किया जिसपर कहा गया है की आपका एटीएम कार्ड ब्लाक हो गया है यदि आप चालू करवाना चाहते है तो आपके मोबाइल पर छह अंक का ओटीपी कोड आयेगा इसे आप हमे बताये आपका एटीएम चालू हो जायेगा जिस पर प्रार्थी की भांजी ने ओटीपी नम्बर बता दिया जैसे ही भांजी ने प्रार्थी को बताया प्रार्थी तुरन्त पंजाब नेशनल बैंक कोंच मुख्य शाखा गया तो बैंक में प्रार्थी के खाता संख्या 7524000100007509 व आईएफसी कोड पीयूएन 80752400 व ब्रांच कोड एमआईसी आर 285024002से चौबीस हजार रुपये निकल गये पीडित ने कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्य वाही किये जाने की गुहार लगाई है ।

Check Also

बिना किसी डिग्री के ऑपरेशन भी कर देते हैं बंगाली दवाखाना के झोलाछाप,

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र में बंगाल से आए झोलाछापों ने निचलौल में …