*महराजगंज में प्याज की महंगाई के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन*


*महराजगंज में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्याज की महंगाई के खिलाफ* मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस मुद्दे पर सरकार को घेरा। प्रशासन को ज्ञापन देकर सरकार से प्याज की महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की।

*महराजगंज : प्याज के आसमान छूते दामों के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने महराजगंज में किया प्रदर्शन*

*जिलाध्यक्ष पशुपति नाथ गुप्ता की अगुवाई में मुख्यालय पहुचे कार्यकर्ताओ का कहना रहा कि विफल नीतियों के चलते सरकार प्याज की महंगाई पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। प्याज की जमाखोरी और कालाबाजारी की जा रही है। लेकिन इस मुद्दे पर आप कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। जिला सचिव केएम अग्रवाल सहित तमाम कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल रहे।****************************************

Check Also

वैष्णो होलसेल गारमेंट में हुआ इनाम वितरण समारोह

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)मां वैष्णो होलसेल गारमेंट के तत्वावधान में भव्य इनाम वितरण कार्यक्रम …