*महराजगंज में धान खरीद में गड़बड़ी पर दो मिलरों का लाइसेंस निरस्त होगा*

*महराजगंज*

*महराजगंज में डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार के औचक निरीक्षण में राइसमिलों पर गड़बड़ी मिली है। दो राइसमिल की गहन जांच-पड़ताल में दोनों मिल पर निर्धारित मात्रा से अधिक धान मिला। अभिलेखों के साथ अन्य भी गड़बड़ी मिली। इस पर दोनों मिलरों के लाइसेंस को निरस्त करने का निर्देश एसडीएम को दिया। इस कार्रवाई से मिलरों में खलबली मची है*।

*डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार अब तक धान खरीद केंद्रों का ही निरीक्षण करते थे। लेकिन गुरुवार को अचानक राइसमिलों का भी निरीक्षण करने निकल पड़े। वह सोनरा स्थित श्याम इंटर प्राइजेज व विनायक माडर्न राइसमिल पर पहुंचे। इस दौरान जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, मंडी सचिव बलराम सिंह व क्षेत्रीय विपणन अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी भी मौजूदगी में अभिलेख सहित गोदाम की गहन जांच-पड़ताल की।*

*श्याम इंटर प्राइजेज मिल की जांच में अभिलेख में सरकारी केंद्रों व स्वयं की खरीद से स्टाक ज्यादा मिला। साधन सहकारी समिति दुबौली, करमहा, दरहटा, मिर्जापुर पकड़ी व सोनरा द्वारा खरीदे गए धान मिल पर 15684 बोरा में 6273.60 कुंतल धान भेजा गया था। वहीं मिलर द्वारा स्वयं 6-आर पर 1605.60 कुंतल खरीददारी की गई है। मिलर ने 403.00 कुन्तल चावल तैयार कर एक लाट अग्रिम सीएमआर चावल भारतीय खाद्य निगम डिपो में भेजा, लेकिन मौके पर मिलान करने पर सरकारी खरीद से 81 बोरा अधिक व 6-आर स्वयं की खरीद से धान की मात्रा 273.40 कुन्तल अधिक पाई गई।*

*इसी प्रकार विनायक जी मार्डन राइसमिल की जांच में खाद्य विभाग, पीसीएफ व साधन सहकारी समिति पकड़ी खुर्द, चरगहां, विशोखोर, विश्वनाथपुर पड़वलिया, किसान सेवा केंद्र चिउरहां, बैठवलिया, गड़ौरा द्वारा 12050 बोरा व 4820.40 कुन्तल धान भेजा गया। वहीं मिलर द्वारा स्वयं 6-आर पर 2781.85 कुन्तल धान खरीदा गया है। इसका 403.00 कुन्तल चावल तैयार कर एक लाट अग्रिम सीएमआर भारतीय खाद्य निगम डिपो में भेजा गया है। दोनों मिलरों के अभिलेखों व स्टाक में गड़बड़ी मिलने पर डीएम ने दोनों का लाइसेंस निरस्त करने का निर्देश एसडीएम को दिया है।*******************************************

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …