ब्लाक प्रमुख ने फिता काटकर किया रामलीला मंच का उद्घाटन

मिठौरा

कल रात्रि मिठौरा विकास खंड क्षेत्र के ग्रामसभा भागाटार में निरंतर छ: दिनों तक चल रही मां संतोषी मेला के पांचवें दिन मिठौरा ब्लाक प्रमुख रामनिवास यादव ने रामलीला मंच का फिता काटकर उद्घाटन किए और राम कथा सुनाते हुए भगवान राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुये विशेष रूप से राम सीता लक्ष्मण के वन गमन को लेकर रास्ते में हनुमान जी का मिलना शबरी का जूठा बेर खाना व भरत जैसे भाई का 14 वर्ष राम के इंतजार में भगवान राम की खड़ाऊ राजसिघासन पर रखकर राजा बने एवं भगवान राम के राज्याभिषेक तक कथा सुनाइए जिसमें लोगों ने बहुत ही प्रेम भाव से कथा सुना।

इस बीच ब्लाक प्रमुख रामनिवास यादव के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप मणि पांडे एवं श्री श्री जय मां संतोषी सेवा समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान मुन्ना निगम, संजय रौनियार, सुरेश जयसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, बोलू, राजू निगम, देवेंद्र कुमार आदि समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे इस बीच समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान मुन्ना निगम ने बताया कि आज दिन में 2:00 बजे रावण दहन के साथ वह रात्रि में 8:00 बजे भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा आज के मेले में दूर-दूर से लोग आते हैं और यह कार्यक्रम निरंतर विगत वर्षों से चली आ रही है और चलती रहेगी

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …