
*महराजगंज के एसपी रोहित सिंह सजवान सोमवार को
अचानक पनियरा थाने पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वालों को सख्त कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहने को कहा। थाना दिवस में लंबित मामलों को देखा और वादी से फोन पर बात कर मामले के बारे में जानकारी भी ली।*
*एसपी ने पुलिस को कर्मियों को निर्देश दिया कि असलहों की साफ-सफाई दुरूस्त रखी जाय। असलहों की सफाई रविवार को सभी पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट बनवाने वाले आवेदकों को थाने पर बुलाने की जरूरत नहीं है। थाने के रजिस्टर से व उसके बारे में पता लगाकर रिपोर्ट दी जाय। एसपी ने कहा कि लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा करना है। इसके लिए सभी संबंधित सचेत रहें।*
उन्होंने थाने के अभिलेखों को देखा। एसओ व एसआई से पिस्टल खुलवाकर देखा। थोड़ी मशक्कत के बाद सभी ने पिस्टल खोल दिया। एसपी ने इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया। पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि किसी भी पीड़ित को परेशान न किया जाय। हर हाल में फरियाद लेकर आने वालों की सुनवाई की जाय। शांति व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।******************************************
Star Public News Online Latest News