उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह के लिए शिवाजी पार्क को युद्धस्तर पर किया जा रहा है तैयार

महाराष्ट्र दंगल

मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में गुरुवार शाम को उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. ठाकरे परिवार के उद्धव पहले सदस्य हैं जो मुख्यमंत्री के नाते शपथ लेने जा रहे हैं.

शिवाजी पार्क हमेशा से शिवसेना के लिए खास रहा है. यही वो मैदान है जहां से हाल में शिवसेना की दशहरा रैली में पार्टी नेता संजय नेता ने ऐलान किया था कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा. इसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रैली को संबोधित किया.

शिवाजी पार्क में ही शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने अनेक यादगार भाषण दिए. इसी पार्क में बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार हुआ. शपथ ग्रहण समारोह के लिए जहां मंच बनाया जा रहा है उसके पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज की बड़ी प्रतिमा है. साथ ही बाल ठाकरे का स्मारक बना हुआ है. यहीं पास स्थित गेट से उद्धव ठाकरे और शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अन्य वीवीआईपी एंट्री लेंगे.

मुंबई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा बीएमसी और पीडब्लूडी के अधिकारी भी शिवाजी पार्क में मौजूद रह कर तैयारियों और व्यवस्था पर नज़र रखे हुए हैं. काम को वक्त पर पूरा करने के लिए कई ठेकेदारों की मदद ली जा रही है.

Check Also

सूचना विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी कृष्णा यादव को लगी मातृ शोक।

🔊 Listen to this महराजगंज:- सूचना विभाग के पूर्व कर्मी कृष्ण यादव की माता राजकली …