*38 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 10 जिलों में डीआईओएस भी बदले*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*प्रदेश सरकार ने सोमवार रात माध्यमिक शिक्षा विभाग के 38 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें दस जिलों में डीआईओएस बदले गए हैं। 20 नव पदोन्नत अधिकारियों सहित कुल 22 अधिकारियों को बेसिक शिक्षा विभाग में भेजा गया है।*

*वहीं 13 नव पदोन्नत अधिकारियों को डीआईओएस और सहायक निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है। 13 नव पदोन्नत अफसरों की सूची में अमरकांत सिंह को बरेली, सर्वदानंद को प्रतापगढ़, प्रवीण मणि त्रिपाठी को जौनपुर और ओमदत्त सिंह को बागपत का डीआईओएस बनाया गया है।*

*श्याम किशोर तिवारी को डीआईओएस (द्वितीय) कानपुर नगर, बालमुकुंद को डीआईओएस (द्वितीय) सहारनपुर, शौकीन सिंह यादव को डीआईओएस (द्वितीय) मेरठ और राजेंद्र सिंह को डीआईओएस (द्वितीय) आगरा में तैनात किया गया है।*

इसके अलावा तनुजा मिश्रा को शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में सहायक शिक्षा निदेशक (भवन), प्रतिमा मिश्रा को सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ, प्रतिमा सिंह को सहायक शिक्षा निदेशक (खेल) शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक लखनऊ, मनोज कुमार वर्मा को सहायक निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ और क्षमता को सहायक निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ में तैनाती दी गई है।
हटाए गए अमेठी, जौनपुर और बागपत के डीआईओएस
*शासन ने अमेठी, जौनपुर और बागपत के डीआईओएस को हटा दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में सहायक निदेशक (खेल) के पद पर तैनात जयकरन लाल वर्मा को अमेठी का डीआईओएस बनाया गया है।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अंबेडकर नगर के उप प्राचार्य हृदयनारायण त्रिपाठी को डीआईओएस औरेया के पद पर तैनात किया है।*

अमेठी के डीआईओएस रहे नंदलाल गुप्ता और बागपत के बृृजेंद्र कुमार को बेसिक शिक्षा में निर्वतन पर भेजा गया है। जौनपुर के डीआईओएस बृजेश मिश्रा का तबादला सहायक शिक्षा निदेशक (पत्राचार) प्रयागराज के पद पर किया गया है।

*20 नव पदोन्नत अफसरों को भेजा गया बेसिक शिक्षा विभाग*
*सोमारू प्रधान, संतोष कुमार मिश्रा, जयप्रकाश, ओम प्रकाश, शेषबाला देवी, प्रवेश कुमार, पूरन सिंह, देवेंद्र कुमार, प्रताप नारायण सिंह, प्रणव सिंह, कृपा शंकर वर्मा, योगराज सिंह, केशरी नारायण कपूर, विकायल, लता कुमारी, गिरवर सिंह, स्कंद शुक्ला, राजेश कुमार श्रीवास, आनंद कुमार पांडेय और रिचा जोशी************************************

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …