*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*
*देश में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को विफल कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि एक आतंकी हमले को टाल दिया गया है, हमने तीन लोगों को विस्फोटक डिवाइस (आईईडी) के साथ गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान इस्लाम, रंजीत अली, जमाल के रूप में हुई हैं, जिन्हें असम के गोलपारा से गिरफ्तार किया गया है*।
*असम में टेस्ट ब्लास्ट करने की योजना थी*
*डीसीपी ने बताया कि ये लोगअसम के गोलपाड़ा में मेले में ब्लास्ट करने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि ये लोग स्व कट्टरपंथी समूह के लोग हैं। ये लोग आईएसआईएस मॉड्यूल से प्रेरित थे और दिल्ली में आतंकी हमले की फिराक में थे। डीसीपी ने बताया कि असम में कृष्ण मेले में ये लोग टेस्ट के तौर पर आईडी ब्लास्ट करने वाले थे, इसके सफल होने के बाद ये लोग दिल्ली में यह हमला करने वाले थे। हमे सूत्रों से पता चला था कि ये लोग असम के बाद दिल्ली में आतंकी हमले की फिराक में थे*।
*संभावित हमले को टाला*
इन लोगों के पास दो बेटन सोर्स, एक्सप्लोसिव पाउडर व आईईडी पाया गया है। गिरफ्तार किए गए तीनों ही लड़कों की उम्र 25 वर्ष के आसपास है।. जमील 12वीं पास है, इस्लाम ड्राइवर का काम करता था जबकि रंजीत अली कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करता था। हमे जब इन लोगों के बारे में जानकारी मिली तो हमने असम पुलिस के साथ यह जानकारी साझा की। हमारी टीम वहां गई और इन लोगों को गिरफ्तार किया और संभावित हमले को टाला गया। डीसीपी ने बताया कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं, इनके बारे में तमाम जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
*आईएसआईएस से प्रेरित थे*
*डीसीपी ने बताया कि इन लोगों के आईएसआईएस से प्रेरित होना इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इनके साथियों की आपस में जो बातचीत होती थी, उससे पता चलता है कि ये लोग आईएसआईएस से प्रेरित थे। जैसे आईएसआईएस के लोग आईडी बनाते थे, इन लोगों ने ऐसी ही आईडी बनाई थी। इन लोगों के बाकी के लिंक के बारे में जांच कर रहे हैं और इसकी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।**************************************