*आतंकी घुसपैठ नकली नोट रहा मुद्दा भारत और नेपाल के अधिकारियों की पोखरा में बैठक*

*पोखरा :-भारत और नेपाल के अधिकारियों की पोखरा में बैठक* 

*रिपोर्टर – रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*बैठक में आपराधिक गतिविधियों सीमावर्ती क्षेत्रों में चोरी तस्करी,नकली नोट और अवैध हथियार नियंत्रणऔर आतंकी घुसपैठ पर चर्चा हुई।****************************************** …

* *भारत नेपाल सीमा सुरक्षा को लेकर तीन दिवसीय बैठक नेपाल के पोखरा में संपन्‍न हो गई। बैठक में भारत की तरफ से एसएसबी के महानिदेशक के राजेश चंद्रा और नेपाल की तरफ से सशस्त्र पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र खनाल ने भाग लिया। बैठक में भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा हुई। नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल डीआइजी सूरज कुमार श्रेष्ठ ने बताया कि दोनों देशों की सीमाओं पर अपराध पर लगाम लगाने के तरीके और उपायों पर चर्चा की गई*।

*खुली सीमा को लेकर भी हुई बातचीत*
बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह से खुली होने के कारण काफी संवेदनशील है। पूर्व में इसी बार्डर से अपराधियों, आइएसआइ, आतंकियों की घुसपैठ हो चुकी है। वैसे भी नेपाल में आतंकी छिपे तौर पर रहते हैं। भारत सीमा में घुसपैठ की हर दम फिराक में रहते हैं। हालांकि बार्डर पर एसएसबी के जवान तैनात हैं और सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम है, बावजूद इसके खुली सीमा होने के नाते दोनो देशों के सीमावर्ती गांव सटे हुए हैं। ऐसे में आतंकियों या अराजक तत्‍वों के लिए वारदात करना या भारत में घुसपैठ करना ज्‍यादा मुश्किल नहीं है। बैठक में इन मुद्दों पर काफी विचार विमर्श हुआ।

*इन मामलों पर हुई चर्चा*
*नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल डीआइजी सूरज कुमार श्रेष्ठ ने कहा कि बैठक में आपराधिक गतिविधियों, सीमावर्ती क्षेत्रों में चोरी, तस्करी और अवैध हथियार नियंत्रण पर चर्चा हुई। बैठक में नेपाल की तरफ से गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, नेपाल पुलिस, राष्ट्रीय अनुसंधान विभाग (खुफिया ) एवं भारत की तरफ से विदेश और गृह मंत्रालय के साथ अन्य खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।********************************************

Check Also

मुख्यमंत्री नें महराजगंज जनपदवासियों को दिया मेडिकल कॉलेज की सौगात

🔊 Listen to this महराजगंज:-चौक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी …