चौक थाने की पुलिस द्वारा समूह की 15 महिलाओ को शांति भंग की आशंका में पाबन्द किये जाने से नाराज होकर ब्लाक कार्यालय मिठौरा पर चौक थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी

मिठौरा(महराजगंज):- चौक थानाक्षेत्र के ग्राम सभा मधुबनी के बेलवा टोला निवासी सुई – धागा समूह की सखी मंजू देवी के नेतृत्व में समूह की दर्जनों महिलाओ ने चौक थाने की पुलिस द्वारा समूह की 15 महिलाओ को शांति भंग की आशंका में पाबन्द किये जाने से नाराज होकर ब्लाक कार्यालय मिठौरा पर चौक थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी की।

ग्राम प्रधान मधुबनी गुड्डी देवी के द्वारा 19अक्टूबर को चौक थाने में ग्राम सभा मधुबनी के बेलवा टोला निवासी मंजू देवी पर आगनबाड़ी केंद्र पर अतिक्रमण कर पुआल रखने का आरोप लगाया था। चौक थाने की पुलिस द्वारा आगनबाड़ी केंद्र पर मौके पर जांच पड़ताल की थी।23 अक्टूबर को समूह की सखी मंजू देवी ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर चौक थानाप्रभारी के खिलाफ समूह की महिलाओ के साथ अभद्रता एवं गली गलौज एवं मोबाइल छिनने का आरोप लगाया था।21 नवम्बर को चौक थाना के द्वारा समूह की पन्द्रह महिलाओ मंजू देवी,मार्कण्डेय चौधरी,बबिता,पूनम,किरन,गीता,शांति,कोइला,राम वेलास,सुभाषिनी,निर्मला,यशोधरा,सरिता के खिलाफ शांतिभंग में पाबन्द किये जाने पर आग बबूला हो गयी।एक घण्टे तक ब्लाक कार्यालय पर चौक थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुये।उनके निलंबन के मांग करने लगी। ब्लाक कर्मचारियो के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ। मंजू देवी का कहना है ग्राम प्रधान गुड्डी देवी द्वारा जान बूझकर हम सबको फसाया जा रहा है।न्याय नही मिलने समूह की सदस्यता से हम सभी महिलाये समूह का बहिष्कार करेंगी।चौक थाना प्रभारी राम सहाय चौहान का कहना है मामला आगनबाड़ी केंद्र पर अतिक्रमण का है।समूह की महिलाये जानबूझकर मंजु देवी के बहकावे में आकर धरना प्रदर्शन कर रही है।

Check Also

Finest Gambling Establishments That Accept Mastercard Deposits

🔊 Listen to this Mastercard is just one of the most extensively approved settlement methods …