विदेश भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी

*संवाददाता- रिन्कू गुप्ता*

सिंदुरिया(महराजगंज):- कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सिंदुरिया निवासी व्यक्ति ने सुल्तानपुर के एजेंट के द्वारा दर्जनों व्यक्तियो से तेरह लाख रुपये अपने खाते में जमा कराकर फरार हो जाने के कारण पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र देकर सुल्तानपुर के एजेंट के खिलाफ मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की।

सिंदुरिया निवासी पीड़ित नूरुद्दीन ने मामले को अवगत कराया कि अपने ही ग्राम सभा निवासी असरफ जो अपने सुल्तानपुर जनपद के ग्राम सभा खोखीपुर थाना सुल्तानपुर निवासी ताज मोहम्मद नामक दोस्त को अपने साथ सिंदुरिया ग्राम सभा मे लाया था।

वह अपने झांसे में हम सबको लेकर कहने लगा कि यह विदेश में लोगो को भेजते है।जिसको विदेश जाना हो वह अपना पासपोर्ट और रुपया जितना कहते है उनके खाते में डाल दो।वह अपना एचडीफसी एवं सकीना बानो के नाम से भारतीय स्टेट बैंक का खाता संख्या देकर खाते में रुपया डालने को कहा तो राजकमल,अलीहुसैन,सदरे आलम,मेहताब,इस्राइल,दिनेश,अजय यादव,असरफ,रामधनी,दिनेश कन्नौजिया आदि लोगो ने तेरह लाख रुपये उसके खाते में जमा किये।दो महीना बीत जाने के बाद भी न तो उसने जमा रकम लौटाई और न तो किसी व्यक्ति को विदेश भेजा।रकम मांगने पर जान माल की धमकी दे रहा है। लोगों ने मामले की जांचकर कार्यवाही की मांग की।चौकी प्रभारी सिंदुरिया जयशंकर मिश्र का कहना है मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …