*गल्लामंडी में गुरुवार को होगे कई विवाह*

*कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी -ड़ा सरिता आनंद अग्रवाल*

*प्रदेश की अति महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाये-ईओ*

*कोंचजालौन)* यूपी सरकार की अति महात्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अब कार्यक्रम कोंच में भी हो रहा है जिसकी सभी जरूरी तैयारियां पूरी की का चुकी है गुरुबार कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्रांगण में अति गरीब कन्याओं के विवाह सम्मेलन में नगर पालिका परिषद परिवार पूरी जी जान से लगा हुआ है

इस मंडी स्थल पर होने वाली तैयारियों को लेकर नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा ड़ा सरिताआनन्द अग्रवाल नगर पालिका के ईओ बीपी यादव राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार नगर पालिका परिषद के सभासद शकील मकरानी सभासद अनिल पटैरिया सभासद बादाम सिंह सभासद रविकान्त कुशबाहा सहित कई लोगो ने सामुहिक विवाह सम्मेलन स्थल ओर होरही तैयारियों का निरीक्षण किया बतादे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीब कन्याओं की शादी में प्रति कन्या इंकानवे हजार रुपये खर्च कर रही है इस विवाह सम्मेलन में वधु पक्ष के खाते में पेंतीस हजार रुपये कन्या के सामान दे है नगर पालिका परिषद ड़ा सरिता आनन्द अग्रवाल और ईओ बीपी यादव ने बताया है कि इस सामूहिक विवाह योजना में गरीबो के लिए चलाई जा रही है और इस कार्यक्रम में अब तक इक्कीस जोडो का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है इस कार्यक्रम में कोई कोर कसर नही जोड़ी जा रही कार्यक्रम में कोई कमी नही रहे इससे पहले सारी व्यवस्थाये पूर्ण की जा रही है की जा रही है इस कार्यक्रम में सभी के लिये बैठने का बढ़िया व्यवस्था की जारही है गुरुबार को इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वैवाहिक कार्यक्रम सम्पादित किये जायेंगे इस योजना में नदीगांव टॉउन एरिया को भी शामिल किया गया है

*रिपोर्टर- पवन कुमार राठौर*

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …