*कोंच(जालौन)* बीती रात के समय कोंच के प्राचीन मंदिर के समीप मोक्षधाम के पास ट्रेन से टकरा गये जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई है मिली जानकारी में रामबाबू निरजंन पुत्र झुन्डी लाल निबासी ग्राम अंडा हाल निवास नया गांधी नगर मुंसफी के सामने अपना मकान बना कर रह रहे थे

वह रात के समय करीबन आठ बजे सिंह बाहिनी मन्दिर के समीप मोक्षधाम के पास बने क्रासिंग को पार कर रहे थे तभी कोंच से एट की तरफ जा रही ट्रेन से आकर टकरा गये औऱ लहूलुहान हालत में गिर पड़े जब राहगीरो ने पटरी पर उन्हें देखा तो पुलिस को खबर दी मौके पर दरोगा राजीव कांत यादव दरोगा सुरेन्द्र कुमार सिंह दरोगा मुन्नालाल दरोगा राकेश शुक्ला सिपाही अजित सिंह सतेंद्र सिंह जाट न निखिल कुमार अजय कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और वहां लहूलुहान हालत में पड़े व्यक्ति को एम्बुलेंस बुलाकर सीएच सी कोंच भेजा वहां पर डाक्टरो ने देखकर उन्हें म्रत घोषित कर दिया वही इस घटना की खबर पाकर म्रतक के पुत्र सतेंद्र कुमार और परिजन भी आ गये और शव को देखकर जोर जोर से चिल्लाने लगे बताया गया है कि म्रतक रामबाबू सदगुरु इंटर कालेज चाँदनी में क्लर्क के रूप में कार्यरत थे औऱ उनका एकलौता पुत्र सतेंद्र कुमार भी संस्कृत महाविद्यालय चाँदनी में आचार्य पद पर तैनात है शब की तलासी ली गई तो मृतक के पास से एक बोतल शराब और कुछ रुपये भी मिले है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए उरई भेज दिया है इस घटना से परिजन काफी दुखी नजर आए
*रिपोर्टर – पवन कुमार राठौर*
Star Public News Online Latest News