सिंदुरिया (महराजगंज) सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पतरेंगवा टोला शितलापुर के सामने सिंदुरिया से महराजगंज मार्ग पर एक बाइक की ठोकर से एक 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।

प्राप्त समाचार के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरोहिया निवासी प्रमोद सहानी पुत्री खुशबू अपने ननिहाल सदर कोतवाली के ग्राम सभा पतरेंगवा टोला शितलापुर में खुटटूर सहानी के यहाँ मुण्डन संस्कार में आयी हुई थी कि आज मुण्डन संस्कार होने के बाद वह कुछ सामान लेने के लिए दुकान पर गयी थी और वापस आते समय तेज रफ्तार से आ रही बाइक टीवीएस UP 56 M 9010 ने ठोकर मार दिया जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।आनन फानन में परिजनों ने बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहाँ पर इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई।वहीँ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।वहीं दूसरी तरफ बाइक सवार को ग्रामीणों ने पकड़ कर 100 पुलिस को सूचना देकर उसको सुपुर्द कर दिया।
*संवाददाता- रिन्कू गुप्ता*
Star Public News Online Latest News