महराजगंज: जवानों ने किया चिकित्सा शिविर का आयोजन, बच्चों में बाँटी खेल-कूद की समाग्री

संवाददाता-किशन गुप्ता

भगवानपुर: पड़ोसी देश नेपाल सीमा पर स्थित 22 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित किया। ठाकुर शिव नारायण सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर बाजार में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत खेल-कूद सामग्री वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया।

जिसमे मानव चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज सनवाल उप कमांडेंट 22 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा यह कार्यक्रम आरंभ कर इसमें विभिन्न सीमा चौकी के आसपास के स्कूलों के बच्चों एवं गांव में खेलकूद की सामग्री का वितरित किया व निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर में 230 पुरुष व महिला को का निशुल्क दवा वितरित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के स्वागत में कहा गया कि यह कार्यक्रम एक प्रयास है जो सीमा क्षेत्र के बच्चों को खेल के प्रति रुचि और भी बड़े और इसमें से अपने देश के लिए आगे जाकर अच्छा खिलाड़ी बने। साथ ही यह भी कहा की सीमावर्ती जनता इस तरह के
कार्यक्रमों से वंचित रहती है यह एक प्रयास है कि सीमा क्षेत्र के लोगों से बातचीत करने का यह एक अच्छा माध्यम है। इस तरह के कार्यक्रमों से सीमा क्षेत्र की जनता एवं सशस्त्र सीमा बल का जो तालमेल है वह अच्छा बनता है और भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए और यह आशा दिलाई कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे अगर आप लोग का साथ ऐसा ही मिलता रहा।

Check Also

Finest Gambling Establishments That Accept Mastercard Deposits

🔊 Listen to this Mastercard is just one of the most extensively approved settlement methods …