प्रधान मंत्री कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण के नाम 1500 माहवार लेने का लगाया आरोप

 

सिंदूरिया(महराजगंज):- प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना में प्रशिक्षण देने के नाम पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं से 1500रूपये माहवार वसूली का आरोप लगाकर जिलाधिकारी से शिकायत कर महराजगंज जनपद के माउपाकड़ स्थित प्रशिक्षण केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के
खिलाफ जांच की मांग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्राओं ने की। उसने आरोप लगाया कि प्रशिक्षण केंद्र में छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। जब इसकी शिकायत कांशलर ने केंद्र व्यस्थापक से कि तो डांट कर भगा दिया गया।महराजगंज के नगर मऊ पाकड़ में स्थित कौशल विकास मिशन केंद्र के कांशलर पद पर तैनात व्यक्ति ने जब आवाज उठाया तो उस व्यक्ति को केंद्र से बाहर कर दिया गया। जिसे लेकर पीड़ित आनन्द पटेल ने शिकायत करने की बात कहि तो केंद्र व्यस्थापक ने कांशलर की 70 दिनों की वेतन रोक दिया। वही केंद्र व्यस्थापक द्वारा कांशलर को प्रताड़ित किया जा रहा है।प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन में भ्रष्टाचार सामने आया।जबकि प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाना है।प्रशिक्षण की सारी व्यवस्था केंद्र सरकार उठती है।पीड़ित कांशलर केंद्र पर हो रही घटना को लेकर जिला अधिकारी और प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन जिला कार्यलय पर भी शिकायत की लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी कार्य वही नही की गई।

सिंदुरिया से-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

काम बंद होने के बाद भी जारी हो रहे मस्टर रोल

🔊 Listen to this क्रसार –एक माह पहले कार्य पूर्ण कराकर फर्जी मस्टरोल जारी निचलौल(महराजगंज)मनरेगा …